अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीज के रूप में 13वीं मौत हो गई। मृतक महिला अजमेर दरगाह के निकट अंदरकोट की रहने वाली है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक एक निजी अस्पताल में भर्ती इस 53 वर्षीय मुस्लिम महिला की मौत हो गई और इसकी कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
मृतका के विषय में बताया जा रहा है कि यह महिला अजमेर के रेलवे अस्पताल से पुष्कर रोड के एक निजी अस्पताल में बीती रात ही रैफर की गई थी जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन आज इस महिला की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
मृतक महिला के शव को पुष्कर रोड स्थित गोरा गरेबा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। अब चिकित्सा महकमा महिला के संपर्क वालों की सूची तैयार करने में जुट गया है।
रेलवे अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक उसके संपर्क में आए लोगों को खंगाला जा रहा है। अहम बात यह है कि रेलवे अस्पताल ने महिला का भर्ती के दौरान कोरोना टेस्ट नहीं कराया।
अजमेर जिले में 14 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 394