मॉस्को। रूस की एयरलाइंस एस-7 की सह-मालकिन नातालिया फिलेवा की रविवार को मध्य जर्मनी में एक विमान हादसे में मौत हो गई। कंपनी के सूत्रों ने स्पूतनिक को इस बात की जानकारी दी।
जर्मनी के समाचार पत्र बिल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक छह सीटों वाला हल्का विमान एगेलबाच में रविवार को दोपहर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूत्रों ने कहा कि नातियाला और उनके पिता की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों इलाज के लिए जर्मनी जा रहे थे। हालांकि सूत्रों एस-7 के महानिदेशक वलादिस्लेव फिलेव के विमान में होने की खबर का खंडन किया है। स्पूतनिक के सूत्रों ने कहा कि विमान में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो रुस के नागरिक थे।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2019 को एस-7 की सहमालकिन नातियाला वेलेरयेवना फिलेवा का विमान जब एगेलबाच हवाई अड्डे पर उतरने वाला था तभी हादसे का शिकार हो गया और इस हादसे में उनकी 55 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। विमान कंपनी ने कहा कि इस हादसे की जांच अंतरराष्ट्रीय आयोग और रुसी वायु सुरक्षा के अधिकारी करेंगे।