अजमेर। राजस्थान में अजमेर का किशनगढ़ हवाई अड्डा से अब 11 नये शहरों के लिए वनस्टाप कनेक्टिंग फ्लाइट शीघ्र शुरु होगी। हवाई सेवा प्रदाता कम्पनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 11 शहरों के लिए कनेक्टिगं सेवा सूची जारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़ से जिन शहरों के लिए नवीन हवाई सेवा उपलब्ध होगी उनमें गोवा, गोरखपुर, मंगलूर, बेलगावी, वाराणसी, बेंगलोर, दुर्गापुर, चेन्नई, कोलकाता, पटना तथा अमृतसर है। किशनगढ़ से दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, हैदराबाद के लिए पहले से ही नियमित सीधे हवाई सेवा दी जा रही है। इस तरह किशनगढ़ देश के 15 शहरों से हवाईसेवा के जरिये जुड़ जाएगा।
अजमेर जिले और आसपास के रहने वाले व्यवसायी, पर्यटक तथा शिक्षा जगत के साथ धार्मिक यात्रा पर अजमेर-पुष्कर आने वाले इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।