अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के नजदीक आज एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी पलटने से एक स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य दो छात्र एवं एक अध्यापक घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चे इनोवा कार में सवार होकर जिले के मसूदा में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। इनोवा कार को स्कूल के अध्यापक स्वयं चला रहे थे कि बकरा मंडी के नजदीक खंबे से टकराकर कार पलट गई और मसूदा खेलकूद प्रतियोगिता में जा रहे बच्चों में से 11वीं विज्ञान का छात्र यश दीवाकर (17) काल के ग्रास बन गए।
हादसे में छात्र का शरीर कार की बॉडी में फंस गया जबकि दो अन्य छात्र युवराज एवं अनुज तथा अध्यापक नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रामगंज थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक यश के चाचा ने सेंट्रल एकेडमी स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।