अजमेर। एलीवेटेड रोड की एक भुजा पर रविवार 16 अक्टूबर से एक तरफा यातायात आरंभ हो जाएगा। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 152 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 2.6 किलोमीटर लम्बाई के एलिवेटेड रोड की एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।
शनिवार को कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा सहित आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने एलीवेटेड रोड का निरीक्षण किया।
आगामी शनिवार को मार्टिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी की ओर यातायात चालू करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। एलीवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंश दीप से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर के यातायात दबाव को व्यवस्थित करने के लिए एलीवेटेड रोड की नवर्निमित एक भुजा पुरानी आरपीएससी से मार्टिंडल ब्रिज तक एक तरफा यातायात रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आरंभ किया जा रहा है। यातायात आवागमन के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार जाप्ता तैनात कर सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एलीवेटेड रोड की लंबाई 2.6 किलोमीटर है। वाई आकार का बनने वाला एलीवेटेड रोड फोर लेन मार्टिंडल ब्रिज से गांधी भवन और गांधी भवन से आगरा गेट तक होगा। इसी प्रकार टू लेन पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन तक आगरा गेट से महावीर सर्किल तक होगा। एलीवेटेड रोड की एक भुजा का एक लेन पर डामरीकरण का कार्यपूर्ण हो गया है।