भारतीय बाज़ार में हर रोज़ नए नए स्मार्टफोन तस्तुत होते रहते हैं। अदिकतर कंपनियां साल में 10 से ज्यादा स्मार्टफोन लेकर आती हैं। परंतु कुछ कम्पनिया ऐसी हैं जो महज एक या दो मॉडल ही पस्तुत करके सुर्खियों आ जाती हैं। इनमें कम्पनियो में से सबसे पहला नाम एप्पल का आता है। वहीं एंडरॉयड स्मार्टफोन में वनप्लस की भी यही खासियत है। कंपनी साल में सिर्फ एक या दो मॉडल ही पस्तुत करती है लेकिन मोबाइल यूजर के जुबान पर सालों तक बनी रहती है। हाल में कंपनी ने वनप्लस 6 को भारत में पस्तुत किया है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इस फोन के बारे में पिछले 6 माह से चर्चा जारी थी। वहीं लॉन्च होने के बाद भी शोर कम नहीं हुआ है।
oneplus 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
1.वनप्लस 6 में 6.28-इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले है।
2.कंपनी ने इसे फुल एचडी+ (1080 x 2280 पिक्सल) रेजल्यूशन के पेश किया है वहीं बेहतर डिसप्ले के लिए आॅप्टिक पैनल का उपयोग किया गया है।
3.वनप्लस 6 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया गया है जो कि फिलहाल सबसे ताकवर चिपसेट माना जा रहा है।
4.वहीं फोन में आपको 2.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर (4×2.8 गीगाहट्र्ज कोरयो 385 गोल्ड + 4×1.7गीगाहट्र्ज कोरयो 385 सिल्वर) प्रोसेसर मिलेगा।
5.इसके साथ ही एड्रीनो 630 जीपीयू है जो भारी से भारी ग्राफिक्स को स्मूथली रन करने में सक्षम है।
6.यह फोन 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी, 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है।
7. क्योरिटी के लिए कंपनी ने इसे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस किया है।
8.वनप्लस 6 एंडरॉयड आॅक्सिजन ओएस 5.1 पर कार्य करता है जो आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है।
9.फोन में एक लेंस 16-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर के साथ है। वहीं दूसरा सेंसर 20-मेगापिक्सल का है जिसे एफ/1.7 अपर्चर के साथ पेश किया गया है।
10.वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है।
11.पावर बैकअप के लिए 3,330 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह एक दिन आराम से निकाल देता है।
भारतीय बाजार में वनप्लस 6 को तीन संस्करण में पेश किया है। 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी वाला मॉडल जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। वहीं दूसरा मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी वाला है और इसकी कीमत 39,999 रुपये है। वहीं कंपनी ने एक ऐवेंजर्स मॉडल पेश किया था जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की मैमोरी है। हालांकि यह लिमिटेड एडिशन था और अब सेल पर नहीं जाएगा।