Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oneplus 6t mclaren edition launched in india with 10gb ram price features in hindi - ONEPLUS 6T MCLARN EDITION 10जीबी रैम पर लॉन्च हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business ONEPLUS 6T MCLARN EDITION 10जीबी रैम पर लॉन्च हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स

ONEPLUS 6T MCLARN EDITION 10जीबी रैम पर लॉन्च हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स

0
ONEPLUS 6T MCLARN EDITION 10जीबी रैम पर लॉन्च हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स
Oneplus 6t mclaren edition launched in india with 10gb ram price features in hindi
Oneplus 6t mclaren edition launched in india with 10gb ram price features in hindi
Oneplus 6t mclaren edition launched in india with 10gb ram price features in hindi

वनप्लस ने अपने 6 सीरीज का नया फोन 6टी को बाजार में पेश किया था। दामदार स्पेसिफिकेशन वाला यह फोन अब भी काफी चर्चा में है। वहीं कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसका नया संस्करण वनप्ल्स 6टी मैक्लारेन एडिशन की घोषणा की थी और अब यह फोन भारत में उपलब्ध हो चुका है। जैसा कि नाम से ही स्पषट है इस फोन को कंपनी ने आॅटोमोबाइल कंपनी मैक्लारेन के साथ मिलकर उतारा है।

मैक्लारेन खास कर अपने रेसिंग कार के लिए जानी जाती है और कंपनी भी इस फोन को स्पीड से ही जोड़कर पेश कर रही है। वनप्लस 6टी मैक्लारेन एडिशन में 10जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। भारत में 10जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है।

oneplus 6t mclaren edition के फीचर्स

1.इसमें 6.41-इंच की 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले है।

2.वनप्लस 6टी की तरह यह भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है

3.फोन में 10जीबी की रैम मैमोरी है और यह 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

4.वनप्लस 6टी मैक्लारेन एडिशन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है।

5.फोन में 16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस किय है। दोनों सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ पेश किए गए हैं।

6.सेल्फी के लिए 16—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

7.पावर बैकअप के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।