Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oneplus 7 oneplus 7 pro launch today - ONEPLUS 7 और ONEPLUS 7 PRO होंगे भारत में लॉन्च, देखिये इनके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business ONEPLUS 7 और ONEPLUS 7 PRO होंगे भारत में लॉन्च, देखिये इनके दमदार फीचर्स

ONEPLUS 7 और ONEPLUS 7 PRO होंगे भारत में लॉन्च, देखिये इनके दमदार फीचर्स

0
ONEPLUS 7 और ONEPLUS 7 PRO होंगे भारत में लॉन्च, देखिये इनके दमदार फीचर्स
Oneplus 7 oneplus 7 pro launch today
Oneplus 7 oneplus 7 pro launch today
Oneplus 7 oneplus 7 pro launch today

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस अपनी OnePlus 7 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को आ भारत में लॉन्च करेगी। इन फोन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आई हैं। लेकिन आज इन सभी पर विराम लगाते हुए कंपनी ऑफिशियल तौर पर अपने अगले फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करेगी।

वनप्लस 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स

1. इस डिवाइस में 6.67-इंच (1440×3120 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिसप्ले होगा।

2.फोन में स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3.48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर हो सकता है।

4.दूसरा 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।

5.तीसरा सेंसर अपर्चर एफ/2.4 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

6.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 पॉप-अप कैमरा हो सकता है।

7.OnePlus 7 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

वनप्लस 7 प्रो स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
स्नैपड्रैगन 855
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.67 इंच (16.94 सेमी)
1440×3120 पिक्सल, 515 पीपीआई
एमोलेड
कैमरा
48 एमपी + 16 एमपी + 8 एमपी Triple प्राइमरी कैमराs
डुअल एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4000 एमएएच
Warp चार्जिंग
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट