जब से वनप्लस ने घोषणा की है कि कंपनी अपना नया फ्लैगशिप कीलर लाने वाली है तब से ही न सिर्फ टेक जगत में हलचल मची हुई है बल्कि साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स में भी उत्सुकता है। वनप्लस की ओर से बताया जा चुका है कि कंपनी आने वाली 14 मई को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से नया फ्लैगशिप कीलर OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन जगत में दस्तक देगा। चर्चा है कि कंपनी इस बार दो फोन लॉन्च करेगी और इनमें OnePlus 7 भी शामिल रहेगा। वनप्लस फैन्स के लिए खुशी की खबर यह है कि आज से ये नए डिवाईस इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं।
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के फीचर्स
1.OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
2.OnePlus 7 और 7 Pro नाम से लॉन्च होने वाले दोनों ही स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाएंगे।
3.फोन के बेस वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी
4.वहीं दूसरे वेरियंट को 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
5.फोन क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च होने वाले हैं।
6.OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
7.वहीं, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, इसमें 3X ऑप्टिकल जूम होगा।
8.जबकि फोन के बैक में लगा तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।
9.OnePlus 7 के कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.7 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
10.OnePlus 7 या OnePlus 7 Pro में से एक मॉडल में 3,700 एमएएच की देखने को मिल सकती है जो 20 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
ऐसे करें प्री-बुकिंग
वनप्लस के आगामी डिवाईस को शॉपिंग साइट अमेज़न पर प्री-बुकिंग के लिए पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग के दौरान यूजर को 1,000 रुपये चुकाने होंगे। इस प्री-बुकिंग अमाउंट को फोन की खरीदारी के वक्त उसकी कीमत में से कम तो कर लिया जाएगा, वहीं साथ ही OnePlus 7 Pro प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 15,000 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनिफिट भी दिया जा रहा है। ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर OnePlus 7 Pro को बुक करने वाले यूजर्स के लिए फोन की प्री-बुकिंग 8 मई से शुरू की जाएगी।