चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के अगले मॉडल पर काम कर रही है। जिसको OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के नाम से जानते हैं। जिसकी जानकारी पहले भी कई बार लीक हो चुकी है।
इसके कई तरहे के डिजाइन भी लीक हो चुकी है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि OnePlus 7T सर्कुलर कैमरा मोड्युल को स्पोर्ट करेगा, जबकि OnePlus 7T Pro पील-शैप कैमरा मोड्यूल को स्पोर्ट करेगा।
इन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस होगा। अभी हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro अगले महिने लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 7T specifications (expected)
OnePlus 7T में फिंगरप्रिंट स्केनर के साथ 6.55 इंच अमोलेड डिस्प्ले होगी। यह डिस्प्ले HDR 10+ और 90 हर्ट्ज स्पोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में 855+ SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और एड्रेनो 640 जीपीयू हो सकता है। इसमें 8जीबी की रैम होगी। इसके साथ ही इसमें 128जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज का विकल्प होगा।
OnePlus 7T में ट्रिपल कैमरा होगा। जो f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर के, 2x ऑपटिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर को स्पोर्ट करेगा।
एक लीक के अनुसार, OnePlus 7T में सर्कुलर कैमरा मोड्युल के साथ तीन सेंसर होंगे। इसका फ्रंट कैमरा EIS के साथ 16 एमपी का होगा। एक अन्य लीक के अनुसार, OnePlus 7T में 3,800 mAh के बैटरी होगी और इसमें 30W वर्प चार्जर होगा।
OnePlus 7T Pro specifications (expected)
OnePlus 7T Pro में QHD+ रिजूलोशन के साथ 6.55 इंच की अलमोलेड डिस्प्ले होगी। जो फिंगरप्रिंट सेंसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को स्पोर्ट करेगी। यह भी वनप्लस 7टी की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC पर चलेगा।
इसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज होगा। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा को स्पोर्ट करेगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 3x जूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 16 मैगापिक्सल अल्टा एंगल सेंसर का कैमरा होगा।
OnePlus 7T Pro में 4,085 mAh की बैटरी होगी। जिसमे 30T चार्जर होगा। यह दोनों OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro अन्य स्मार्टफोन की तरह ऑक्सीजनओएस (OxygenOS) पर काम करेंगे। जो कि एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड होगा।
इस स्मार्टफोन को लेकर अफवाह है कि यह 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा और इसकी सेल 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे पहले की लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन भारत में 26 सितम्बर को लॉन्च होगा।