OnePlus 7T भारत में लॉन्च हो गया है। नए स्मार्टफोन को पुराने वेरिएंट की तुलना में ज्यादा दमदार बनाया गया है। तो चलिए जानते है कीमत और फीचर्स के बारे में –
OnePlus 7T price in India
भारत में OnePlus 7T की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेसियर ब्लू रंग में मिलेगा। इस फोन को आप 28 सितंबर से अमेज़न इंडिया, वनप्लस इंडिया डॉट कॉम और वनप्लस स्टोर से खरीद सके है।
OnePlus 7T specifications
डुअल-सिम OnePlus 7T में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है।
OnePlus 7T camera
इसमें तीन रियर कैमरों आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.6 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। वनप्लस 7टी में 3,800 mAh की बैटरी है।