कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रुपए से भी अधिक के ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली का हिसाब-किताब बरामद किया।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि पुलिस को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की मोती नगर स्पेशल कॉलोनी में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा है।
इन सूचनाओं के आधार पर पता लगाए जाने के बाद बोरखेड़ा पुलिस ने आज जिला विशेष दल के साथ मोती नगर स्पेशल के एक मकान पर छापा मारकर वहां से ऑन लाइनसट्टा खिलाते हुए छह युवकों रवि पमनानी (30), इंद्र पमनानी(23), यश पमनानी (24) यश लखवानी (34) कैलाश चेतवानी 33 और दिलीप राठौर (32) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने वहां तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से ऑनलाइन जुआ खेलने के 50 लाख 37 हजार 11 रुपए का हिसाब-किताब भी बरामद किया है। हालांकि उनके पास से नकद में केवल 6500 रुपए ही बरामद हुए। इसके अलावा 10 एंड्राइड सेलफोन भी बरामद किए गए हैं।