जालंधर । रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की सेंट्रल रिक्रूटमेंट कमेटी ने घोषणा की है कि देश भर में अन्य केन्द्रों के साथ जालंधर में ‘रिक्रूटमेंट 2018 ऑनलाइन परीक्षा (ग्रुप ए-एफ) अागामी 19 और 20 दिसंबर 2018 को होगी। इस परीक्षा में देश भर के लगभग 73 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि परीक्षा को सुचारू रुप से अंजाम देने के लिये कमेटी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये है। प्रवेशपत्र परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवेजडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड किये जा सकते हैं। इसी वेबसाइट पर ही परीक्षार्थी सीबीटी यानी कम्यूटर बेस्ड टेस्ट से परिचित होने के लिये ‘प्रेक्टिस टेस्ट’ लिंक पर जा सकते हैं।
कमेटी द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अलग-अलग बैच में दी समयसारिणी के मुताबिक उपस्थित रहें। परीक्षार्थी को सरकार द्वारा प्रमाणित किसी एक फोटो पहचान पत्र की ओरिजनल कापी लाना जरूरी है जबकि फोटो कापी स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
परीक्षार्थी यदि किसी भी तरह के अनुचित समान जो कि परीक्षा के अनुरुप मान्य नहीं है, के साथ पकड़ा जाये तो वे उन्हें आयोग्य करार दिया जायेगा। महिला परीक्षार्थियों को भी सलाह दी जाती है वे बायें अंगूठे पर मेंहदी न लगायें क्योंकि इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान बायोमेट्रिक डाटा एकत्र करने में मुश्किल आ जाती है।