नयी दिल्ली । ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस ड्रूम ने सीरीज ई फंडिंग राउंड में तीन करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी है। ड्रूम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप अग्रवाल ने गुरूवार को यहां घोषणा करते हुये कहा कि इस राउंड का नेतृत्व जापानी निवेशक ज़िगएक्सएन के संस्थापक जो हिराओ के फैमिली ऑफिस ने किया।
इस राउंड को मिलाकर ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने कुल 12.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह देश में ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है। मौजूदा फंडिंग राउंड से यह साफ होता है कि वैश्विक निवेशकों के बीच ड्रूम की अपील बढ़ रही है।
उन्होंने वर्ष 2020 में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाये जाने की तैयारी किये जाने की घोषणा करते हुये कहा कि ड्रूम का लक्ष्य हाल में जुटाये गये इस फंड को ड्रूम क्रेडिट के लिए उपलब्ध कराना है ताकि पूरे देश निरीक्षण सेवाओं, ओबीवी, हिस्ट्री और इको तथा सी2सी और सी2बी मार्केटप्लेस जैसी सर्टिफिकेशन सेवाओं को मजबूती प्रदान की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी आधारित यह प्लेटफार्म अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो के लिए मशीन लर्निंग और एआई क्षमताओं को और विकसित करने पर भी निवेश करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रूम का उद्देश्य पूरे देश में 100 और शहरों में अपने परिचालन का विस्तार करना है। कंपनी की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की भी है।