नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि भारत बायोटक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की आपूर्ति देश के सिर्फ 12 राज्यों में की गयी है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड की आपूर्ति देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की गयी है।
मंत्रालय ने आज शाम आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। देश के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है।
देश में कुल 3,351 टीकाकरण केंद्र हैं, जहां प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक 1,65,714 लोगों को टीके लगाये गये हैं। टीकाकरण की इस पूरी प्रक्रिया में 16,755 कर्मी शामिल रहे। अब तक किसी भी जगह से किसी भी व्यक्ति के टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर नहीं मिली है।