Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Only 6 candidate can saves their deposite in sirohi district - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही: जानिए किन-किन की हुई जमानतें जब्त

सिरोही: जानिए किन-किन की हुई जमानतें जब्त

0
सिरोही: जानिए किन-किन की हुई जमानतें जब्त
सिरोही रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र लेते कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढ़ा।
 सिरोही रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र लेते कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढ़ा।

सिरोही रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र लेते कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर शेष प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गई हैं। इनमें सिरोही के कांग्रेस प्रत्याशी जीवाराम आर्य समेत माली समाज के प्रतिनिधि माने जाने वाले तेजराज सोलंकी भी शामिल हैं। किसी भी प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए मतदान के दौरान डाले गए कुल वैध मतों को एक बटे छह हिस्सा मत पाने जरूरी हैं। जिन्हें यह आंकड़ा नहीं मिलता उनकी जमानत जब्त हो जाती है।

सिरोही विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय संयम लोढा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ओटाराम देवासी से 10 हजार 253 मतों से जीते। वहीं आबू-पिंडवाडा से भाजपा के समाराम गरासिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के लालाराम गरासिया को रेकर्ड 26 हजार 974 मतों से हराया। वहीं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में जगसीराम कोली ने इतिहास रच दिया। वे लगातार चैथी बार विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नीरज डांगी को 14 हजार 604 मतों से हराया।
-तीनों विधानसभा में जमानत बचाने के लिए आवश्यक मत
सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 7 दिसम्बर को हुए मतदान में कुल एक लाख 77 हजार 109 मत पडे। ऐसे में सिरोही विधानसभा क्षेत्र में जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को 29 हजार 518 मत पाने आवश्यक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार यहां संयम लोढ़ा और ओटाराम देवासी को छोड़कर कोई भी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया। इसी तरह पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 38 हजार 776 मत पडे।

यहां पर जमानत बचाने के लिए करीब 23129 वोटों की जरूरत थी। इस विधानसभा क्षेत्र में विजयी प्रत्याशी समाराम गरासिया और कांग्रेस प्रत्याशी लालाराम गरासिया के अलावा कोई भी इस आंकड़े के आसपास भी नहीं फटक पाया। इसी तरह रेवदर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 76 हजार 323 वैध मत पड़े थे। ऐसे में जमानत बचाने के लिए 29 हजार 387 वोट पाने आवश्यक थे। भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली और कांग्रेस प्रत्याशी नीरज डांगी को छोड़कर कोई भी यह आंकड़ा छू नहीं पाया।

संयम लोढ़ा के जीतते ही जेसीबी में सवार होकर जुलूस में पहुंचे लोढ़ा समर्थक।
संयम लोढ़ा के जीतते ही जेसीबी में सवार होकर जुलूस में पहुंचे लोढ़ा समर्थक।

-सिरोही विधानसभा क्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि सिरोही-शिवगंज 146 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के ओटाराम देवासी कमल से 71 हजार 019 मत मिले। इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जीवाराम आर्य को हाथ से 14 हजार 656 , बहुजन समाज पार्टी के शंकरसिंह को हाथी चुनाव चिन्ह से 899 , हिन्दूस्तान निर्माण दल के दीपा राजगुरु को त्रिभुज निशान से 1790 मत मिले।

इसी तरह आम आदमी पार्टी से पिन्टू कुमार को झाडू निशान से 166 , भारतीय युवा शक्ति से पेपी देवी को बल्ला निशान से 107 , अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रभुसिंह को बैटरी टार्च निशान से 446 , शिवसेना से हिम्मतमल सोलंकी को तीर-कमान निशान से 237 , निर्दलीय से असलमखान को हीरा निशान से 449 मत मिले।

निर्दलीय वहीं कालुराम को टेलिफोन निशान से 235 , तेजराज सोलंकी को आॅटो-रिक्शा निशान से 1966, त्रिकमाराम को एअर कंडीशनर निशान से 261 , भेराराम बरार ( मेघवाल ) को रोड रोलर निशान से 1184 , संयम लोढा को चाबी चुनाव चिन्ह से 81 हजार 272 एवं हजाराम मेघवाल को गुब्बारा निशान से 1176 मत मिले। इसके अतिरिक्त निरस्त वोट 138 एवं नोटा को 2621 मत मिले ।

सिरोही में आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित समाराम गरासिया को निर्वाचन पत्र सौंपते रिटर्निंग अधिकारी
सिरोही में आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित समाराम गरासिया को निर्वाचन पत्र सौंपते रिटर्निंग अधिकारी

-विधानसभा क्षेत्र पिंडवाडा
आबू 147 में बसपा के दलपतराम को हाथी निशान से 2208 मत , इण्डियन नेशनल कांग्रेस के लालाराम को हाथ निशान से 42 हजार 386, भारतीय जनता पार्टी के समाराम को कमल निशान से 69 हजार 360, भारतीय ट्राइबल पार्टी के गौरी शंकर आॅटो रिक्शा निशान से 5137 , शिवसेना के मगनलाल को तीर -कमान से 6658 , निर्दलीय कपूराराम मीणा को चाबी से 918 , केसरमल को ट्रेक्टर चलाता किसान निशान पर 1549 लोगों ने बटन दबाया, रताराम को बल्ला निशान पर 3983 एवं रेवत कुमार को अलमारी चुनाव चिन्ह से 2650 मत मिले। इसके अतिरिक्त निरस्त वोट 126 एवं नोटा को 4702 मत मिले।

रेवदर के रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र पाने पहुंचे रेवदर से चैथी बार विधायक चुने गए जगसीराम कोली।
रेवदर के रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र पाने पहुंचे रेवदर से चैथी बार विधायक चुने गए जगसीराम कोली।

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रेवदर
यहां भारतीय जनता पार्टी से जगसीराम को 87 हजार 861 मत , इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नीरज डांगी को 73 हजार 257 , बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम को 2395 , भारतीय युवा शक्ति से शिवलाल जीनगर को 712 , आम आदमी पार्टी सुखराज को 1817, शिवसेना से हिरालाल को 1342 , निर्दलीय के रूप में नारायण लाल को एअरकंडीशनर निशान से 3328 मत मिले। इसके अतिरिक्त निरस्त वोट 104 एवं नोटा को 6108 मत मिले।