जयपुर। राजस्थान में पहले चरण में आगामी उन्नतीस अप्रेल को लोकसभा की तेरह सीटों के लिए होने वाले चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी एवं विभिन्न दलों सहित 172 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें केवल दस महिलाएं शामिल है।
कांग्रेस एवं भाजपा के 14-14, बहुजन समाज पार्टी सोलह, भारतीय आदिवासी पार्टी चार, सीपीआई के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक तथा अन्य कुछ क्षेत्रीय दलों के अलावा 92 निर्दलीयों सहित 172 उम्मीदवारों ने 260 पर्चे दाखिल किए हैं।
इनमें राजसमंद संसदीय क्षेत्र से भाजपा की दीया कुमारी, झालावाड़ से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका, बसपा की रेखा देवी, चित्तौड़गढ से सीपीआई की राधा देवी, जोधपुर से बसपा की मुकुल चौधरी एवं बीएमओपी की गीतादेवी सहित दस महिलाओं ने सोलह पर्चे भरे। इनमें तीन महिलाओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पहले चरण की तेरह सीटों में छह सीटें बाड़मेर-जैसलमेर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा एवं कोटा में एक भी महिला ने चुनाव के लिए अपना पर्चा नहीं भरा जोधपुर से तीन तथा झालावाड़-बारां से दो महिलाओं ने नामांकन किया है।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित उदयपुर में नौ एवं बांसवाड़ा में नौ प्रत्याशियों सहित तेरह सीटों पर दो दर्जन से अधिक अनूसूचित जनजाति एवं पचास से अधिक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी शामिल हैं। इन तेरह सीटों में जालोर में सबसे अधिक 28 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा जबकि बांसवाड़ा में सबसे कम पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
पहले चरण में अजमेर से पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी एवं कांग्रेस के रिज्जु झुनझुनवाला, जोधुपुर से केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, बाड़मेर-जैसलमेर से पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह, झालावाड़-बारां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र एवं भाजपा प्रत्याशी सांसद दुष्यंत सिंह एवं कांग्रेस के नया चेहरा प्रमोद शर्मा, उदयपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन लाल मीणा एवं पूर्व सांसद कांग्रेस के रघुवीर मीणा, भीलवाड़ा से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिया एवं कांग्रेस के नया चेहरा रामपाल शर्मा, कोटा से सांसद एवं भाजपा के ओम बिड़ला एवं पूर्व सासंद कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा, राजसमंद से पूर्व विधायक एवं जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने भाजपा एवं देवकी नंदन गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया।
इसी तरह पाली से केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, टोंक सवाईमाधोपुर से सांसद एवं भाजपा के सुखवीर सिंह जौनपुरिया एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा, जालोर से सांसद देवजी एम पटेल ने भाजपा एवं रतन देवासी ने कांग्रेस, बांसवाड़ा (सुरक्षित) सीट पर पूर्व सांसद कनकमल कटरा ने भाजपा एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कांग्रेस तथा चित्तौड़गढ से सासंद चन्द्र प्रकाश जोशी एवं पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा ने कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में अपना पर्चा भरा।
इनमें झालावाड़ से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार दुष्यंत के साथ उनकी पत्नी निहारिका एवं भीलवाड़ा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामपाल शर्मा के अलावा मुबारिक ने भी कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में पर्चा भरा। इसी प्रकार जालोर, भीलवाड़ा एवं झालावाड़-बारां संसदीय सीट पर बसपा के दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे।
पहले चरण के तहत मंगलवार तक नामांकन पत्र भरे गये और 12 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।