Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के स्थापना दिवस पर मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के स्थापना दिवस पर मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात

अजमेर के स्थापना दिवस पर मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात

0
अजमेर के स्थापना दिवस पर मिलेगी ओपन एयर थियेटर की सौगात

अजमेर। अजमेर के स्थापना दिवस 27 मार्च 2021 को स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है। इस दिन सूचना केंद्र में नवनिर्मित ओपन एयर थियेटर में नाटक का मंचन होगा और अरबन हाट मसाला चौक शुभारंभ किया जाएगा।

कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 मार्च 2021 को अजमेर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

सूचना केंद्र में ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार हो गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ कर नाटक का मंचन किया जाएगा। इसी प्रकार वैशाली नगर अरबन हाट में मसाला चौक भी बनकर तैयार हो गया है, इसका भी शुभांरभ किया जाएगा।

इसी प्रकार पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन को भी 25 मार्च 2021 तक इंस्टोलेशन के निर्देश प्रदान किए। 25 मार्च तक ही क्लॉक टावर इल्यूमिनेशन का कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। राजपुरोहित ने पशु चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर को नया बाजार पशु चिकित्सालय को एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

बैठक में नोडल अधिकारी देविका तोमर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पेश की। प्रमुख रूप से मुराल एवं वॉल पेंटिंग, विवेकानंद पार्क, गांधी स्मृति उद्यान, साइनेज, कलेक्ट्रेट वीसी हॉल के चल रहे कार्यों की जानकारी दी।

एसडीएम अवधेश मीणा ने केईएम, बर्ड पार्क, रीजनल साइंस सेंटर, आईटी हार्ड वेयर, आनासागर पाथ वे के निर्माण की जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि झील के किनारे-किनारे बन रहे पाथ वे से झील की सुन्दरता बढ़ेगा और शहरवासियों को इसका लाभ होगा।

एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन प्रोजेक्ट के अब तक किए गए कार्य एवं रोड़ रेस्टोरेशन में आ रही बाधाओं की जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने एलीवेटेड रोड के कार्य में गति लाने के लिए आरएसआरडीसी अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। एवीवीएनएल एवं टाटा पावर को यूटिलिटी शिफ्टिंग के निर्देश दिए।

सीईओ एवं एसीईओ ने किया दौरा

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया।

सबसे पहले उन्होंने इंडिया मोटर सर्किल पर एलीवेटेड रोड का जायजा लिया और मौके पर डेस्क स्लैब प्रोसेस पर चर्चा की। उन्होंने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। आनासागर के चारों ओर बन रहे पाथवे का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

इस बीच उन्होंने पुरानी चौपाटी पर लगने वाले म्यूजिकल फाउंटेन की जानकारी ली। इस प्रोजेक्ट को 25 मार्च तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। लेकफ्रंट बर्ड पार्क पर चल रहे प्लांटेशन कार्य का निरीक्षण कर दूसरे क्षेत्र में भी प्लांटेशन कार्य को आरंभ करने को कहा। शहर में अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पांच रोड का भी निरीक्षण कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।