जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में खुली जेल की व्यवस्था कर इनमें बन्दियों को स्थानान्तरित किया जाएगा और बंदियों को जेल से न्यायालय में पेश करने के लिए सभी जिलों में 20-22 व्यक्तियों की क्षमता की बसें उपलब्ध कराई जाएगी।
कटारिया ने बुधवार को राजस्थान कारागार विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कारागार विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा की और इन्हें शीघ्र भरने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती एवं अतिरिक्त महानिदेशक कारागार डॉ भूपेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
कटारिया ने कहा कि मार्च 2018 में प्रदेश की 128 कारागारों में कुल 19 हजार 713 बन्दी थे। उन्होंने कहा कि इन जेलों में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख बन्दियों की आवक जावक होती है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक खुली जेल चिन्हित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खुली जेल उन स्थानों पर बनायी जाए, जहां बन्दियों को रोजगार मिल सके।