नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर वहां राहत सामग्री पहुंचाने तथा वहां फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में भारतीय वायु सेना के चार विशाल मालवाहक विमान हिस्सा ले रहे हैं।
वायु सेना ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि ऑपरेशन गंगा के तहत चार सी 17 ग्लोबमास्टर विमानों को लगाया गया है। ये विमान युद्ध से तबाह यूक्रेन के लिए राहत सामग्री लेकर जाएंगे। यह राहत सामग्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, पोलैंड और हंगरी में पहुंचाई जाएगी जहां से इसे सड़क मार्ग से यूक्रेन ले जाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वायु सेना को ऑपरेशन गंगा में सहयोग देने का निर्देश दिया था। इसके बाद बुधवार को वायु सेना के मालवाहक विमानों ने राहत सामग्री के साथ आज इस ऑपरेशन के तहत उड़ान भरी।
सूत्रों के अनुसार आज रात डेढ़ बजे और गुरुवार सुबह आठ बजे के बीच वायु सेना के चार विमान 800 भारतीय छात्रों के साथ हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट इन छात्रों का स्वदेश पहुंचने पर स्वागत करेंगे।