पिछले साल जुलाई में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने Oppo A3s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। वहीं, लॉन्च के बाद कंपनी दो बार इसके 2जीबी और 3जीबी मॉडल के कीमत में कटौती कर चुकी है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने A3s के 2जीबी व 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपए की कमी की गई है। इसके बाद यह फोन 7,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हो गया है।
ओपो ए3एस की स्पेसिफिकेशन्स
1.इसमें 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस डिसप्ले मौजूद है।
2.इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर आधारित है।
3.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।
4.सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है।
6. इसके अलावा यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर कार्य करता है।
ओपो ए3एस पर ऑफर्स
इस फोन पर जियो डिजिटल लाइफ ऑफर भी मिल रहा है। इस ऑफर के तहत फोन की खरीदने पर जियो के तरफ से 7,050 रुपए का कैशबैक और साथ ही साथ 3.1टीबी फ्री इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम की ओर से 1,300 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
ओपो ए3एस की नई कीमत
कंपनी ने इसके लिए कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है ओपो के कीमत में यह कटौती ऑफलाइन रिटेस स्टोर्स पर की गई है। कटौती के बाद आप इस डिवाइस के 2जीबी रैम वेरिएंट को 7,990 रुपए और 3जीबी रैम वेरिएंट को 9,990 रुपए का मिल रहा है।