इस साल जुलाई में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने अपने ओपो ए3एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। वहीं, हाल ही में कंपनी ने इसके 2जीबी और 3जीबी मॉडल के कीमत में कटौती की थी। अब एक बार फिर से ए3एस के 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कमी की गई है इसके बाद यह फोन 10,990 रुपए में उपलब्ध हो गया है।
oppo a3s के फीचर्स
1.इसमें 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस डिसप्ले मौजूद है।
2.इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर आधारित है।
3.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।
4.सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है।
6.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर कार्य करता है।