ओपो अपनी ‘ए सीरीज़’ में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ओपो ए7 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ओपो ए7 को लेकर पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन की टेना लिस्टिंग व वाईफाई तथा ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स शामिल है। वहीं आज एक ताजा लीक में ओपो ए7 की रेंडर ईमेज सामने आई है। इस फोटो के लीक होने से एक ओर जहां ओपो ए7 की लुक और इसके डिजाईन की जानकारी साफ हो गई है वहीं दूसरी ओर यह उम्मीद भी प्रबल हो गई है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को टेक जगत में पेश कर देगी।
oppo a7 के फीचर्स
1.फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी जो 1,520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
2.यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित कलरओएस 5.2 पर पेश किया जाएगा जिसके साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करेगा।
3.ओपो ए7 को दो रैम वेरिएंट में पेश कर सकती है जिनमें 4जीबी रैम तथा 3जीबी की रैम मैमोरी शामिल होगी।
4.ये दोनों ही वेरिएंट 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
5.इसके बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे।
6.फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
7.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,230एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।