ओपो ए7एक्स को लेकर स्लैशलीक ने पोस्ट शेयर की है जिसमें फोन के बैक पैनल की फोटो दिखाई गई है। इस फोटो से पता चला है कि ओपो का आगमी फोन डुअल रियर कैमरा से लैस होगा जो फ्लैश लाईट सपोर्ट करेगा। वहीं साथ ही बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
oppo a7x के फीचर्स
1.इसे 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
2.इस फोन में 4जीबी की रैम तथा 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसके साथ ओपो ए7एक्स मीडियाटेक के हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करेगा।
3.माना जा रहा है कि यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ कलरओएस पर पेश होगा।
4.ओपो ए7एक्स के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
5.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.ओपो ए7एक्स का सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा।
7.ओपो ए7एक्स में पावर बैकअप के लिए 4,230एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
8.इस फोन को भारतीय कंरसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।