Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2000 रुपये काम हुये 4जीबी रैम वाला oppo a83
होम Business 2000 रुपये काम हुये 4जीबी रैम वाला oppo a83

2000 रुपये काम हुये 4जीबी रैम वाला oppo a83

0
2000 रुपये काम हुये 4जीबी रैम वाला oppo a83

ओपो ने अप्रैल महीने में अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन ए83 को अपग्रेड करते हुए इसका 4जीबी रैम वाला वेरिएंट भारतीय बाजार पस्तुत किया था। कपंनी की ओर से इस फोन को 15,990 रुपये की कीमत पर पस्तुत किया था जो आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम के अलावा आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। वहीं आज अपने फैन्स को तोहफा देते हुए ओपो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये काम कर दिये है।

ओपो की ओर से ए83 की कीमत में 2,000 रुपये कम करने के बाद यह स्मार्टफोन 15,990 रुपये के जगह 13,990 रुपये के मुलय पर खरीदा जा सकता है। फोन में मौजूद एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक वाला कैमरा इस फोन की ख़ास बात है।

oppo a83 के फीचर्स की बात करे तो 

1.इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

2.ओपो ए83 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।

3.यह फोन कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड नुगट के साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करता है।

4.ओपो ए83 में फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 128 प्वाइंट्स से यूजर के चेहरे को स्कैन कर महज़ 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता रखता है।

5.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन 4जी वोएलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है।

6.वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,180एमएएच की बैटरी दी गई है।

ओपो ए83 का 4जीबी रैम / 64जीबी मैमोरी वेरिएंट जहां 13,990 रुपये के मुल्य पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन का 3जीबी रैम / 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,490 रुपये के मुल्य पर सेल के लिए उपलब्ध है।