टेक डेस्क। चीनी कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में A9 2020 को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने Oppo A9 2020 के वनिला मिंट कलर (Vanilla Mint colour) वेरिएंट को पेश किया है। तो चलिए जानें फीचर्स और खूबियां-
Oppo A9 2020 Vanilla Mint price in India
वनिला मिंट कलर वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये से शुरू है। यह कीमत 4GB रैम वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम वेरिएंट को 18,490 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होंगे।
Oppo A9 2020 specifications
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच और गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर काम करेगा। नए ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
Oppo A9 2020 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। Oppo A9 2020 में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं।
वहीं इसके फ़्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।