पिछले महीने OPPO ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन OPPO A9 को घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च किया था। वहीं, अब OPPO A9 को कंपनी ICC Cricket World Cup 2019 के दौरान लॉन्च करेगी जो कि 30 मई को शुरू होगा। OPPO A9 को कंपनी भारत में दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसमें 6जीबी + 64जीबी और 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा। हालांकि, चीन में डिवाइस दो रैम वेरिएंट 4जीबी व 6जीबी मौजूद है। दोनों ही रैम वेरिएंट के साथ 128जीबी स्टोरेज मौजूद है। फिलहाल हमारे पास डिवाइस के लॉन्च कि डेट की कोई जानकारी नहीं है।
ओपो ए9 स्पेसिफिकेशन्स
1.OPPO A9 को कंपनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है तथा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.70 प्रतिशत का है।
2.OPPO A9 को 6.53-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर चीन में लॉन्च किया गया है।
3.यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ था जो कलर ओएस 6.0 पर आधारित है।
4.प्रोसेसिंग के लिए OPPO A9 में 2.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट है।
5.फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
6.सेल्फी के लिए OPPO A9 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
7.फोन में पावर बैकअप के लिए 4020एमएएच की बैटरी दी गई है।
8.OPPO A9 को कंपनी भारत में दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसमें 6जीबी + 64जीबी और 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा।