टेक डेस्क। चीनी कंपनी ओप्पो ने Oppo A91 स्मार्टफोन को बाजार में पेश कर दिया है। Oppo A91 प्रीमियम हैंडसेट है। तो चलिए जानें खूबियां –
Oppo A91 price
इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह कीमत 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिेएंट का है। इस स्मार्टफोन को रेड, ब्लू और ब्लैक रंग में बेचा जायेगा।
Oppo A91 specifications
इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो, वाटरड्रॉप नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। नए ओप्पो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे दिए गए है। इसके पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, अलग मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। फोन में जान फुकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।