OPPO पिछले महीने अप्रैल में अपने मिड-रेंज A9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन पर काम कर रही है। इस डिवाइस को A9x के नाम से चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अब यह हैंडसेट ओपो के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट हुई है, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स और प्रमोशनल रेंडर सामने आए हैं। डिजाइन की बात करें तो OPPO A9x बिल्कुल Oppo A9 की तरह ही होगा। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच के साथl 6.53-इंच का डिसप्ले होगा।
OPPO A9x के फीचर्स
1.OPPO A9x में 6.53-इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिसप्ले 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ होगा। वहीं, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.7 प्रतिशत होगा।
2.इसके अलावा हैंडसेट मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है।
3.फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए मालि-G72 एमपी3 जीपीयू होगा।
4.फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस कलरओएस 6.0 बेस्ड एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित होगा।
5. OPPO A9x में 48एमपी प्राइमरी सेंसर 1.6um पिक्सल साइज और f/1.7 अपर्चर के साथ दिया जाएगा।
6.इसमें 5-मेगापिक्सल सेकंडरी डेप्थ शूटर पोर्टेट शॉट्स व डुअल टोन एलईडी फ्लैश भी होगा।
7.इसके अलावा फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
8.सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4,020एमएएच की बैटरी VOOC 3.0 20W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट होगी।
9.OPPO A9x में 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत RMB 1,999 (लगभग 20,300 रुपए) है।