ओपो को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कंपनी एफ स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है और जल्द ही इस सीरीज़ के तहत एफ11 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ओपो एफ11 प्रो को कुछ दिनों पहले थाईलैंड की सर्टिफिकेशन एजेंसी एनबीटीसी पर सर्टिफाइड किया गया था। कंपनी ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन ओपो की घोषणा से पहले ही हम एफ11 प्रो की एक्सक्लूसिव ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स लेकर आए हैं।
oppo f11 pro के फीचर्स
1.एफ11 प्रो का पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है कि, रियर कैमरे वाली प्लेसमेंट की जगह से ही फोन बॉडी के बीच से निकले।
2.इस फोन का सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का होगा।
3.ओपो एफ11 प्रो के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
4.ओपो अपने इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च करेगी।
5.ओपो एफ11 प्रो में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
6.ओपो का यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा।
ओपो ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन हम बता दें कि यह स्मार्टफोन मार्च के पहले हफ्ते में बाजार में लॉन्च हो जाएगा।