Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oppo F7 की पहली सेल, जानें क्या है कीमत और क्या हे इसमें ख़ास - Sabguru News
होम Business Oppo F7 की पहली सेल, जानें क्या है कीमत और क्या हे इसमें ख़ास

Oppo F7 की पहली सेल, जानें क्या है कीमत और क्या हे इसमें ख़ास

0
Oppo F7 की पहली सेल, जानें क्या है कीमत  और क्या हे इसमें ख़ास

Oppo F7 की पहली सेल, जानें क्या है कीमत और क्या हे इसमें ख़ास पिछले महीने लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन Oppo F7 आज ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और पूरे देश में मौजूद 750 से ज्यादा स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अभी इसकी 9000 यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं।

Oppo F7 जानें क्या है इसमें ख़ास और स्पेसिफिकेशन

Oppo F7 में 6.2 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ आता है। इसमें रैम के दो विकल्प दिए गए हैं जिसमें एक 4 जीबी रैम वेरियंट है और दूसरा 6 जीबी रैम का वेरियंट है। इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें 64 जीबी और 128 जीबी के वेरियंट दिए गए हैं और दोनों ही वेरियंट में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ओप्पो एफ7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 एप दिया है जो 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो ने बताया कि यह एप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE
LAUNCH Announced 2018, March
Status Coming soon. Exp. release 2018, April
BODY Dimensions 156 x 75.3 x 7.8 mm (6.14 x 2.96 x 0.31 in)
Weight 158 g (5.57 oz)
Build Front glass, aluminum body
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY Type LTPS IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.23 inches, 96.9 cm2 (~82.5% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2280 pixels (~405 ppi density)
Multitouch Yes
Protection Corning Gorilla Glass 5
– ColorOS 5.0
PLATFORM OS Android 8.0 (Oreo)
Chipset Mediatek Helio P60
CPU Octa-core (4×2.0 GHz Cortex-A73 & 4×2.0 GHz Cortex-A53)
GPU Mali-G72 MP3
MEMORY Card slot microSD, up to 256 GB (dedicated slot)
Internal 64 GB, 4 GB RAM or 128 GB, 6 GB RAM
CAMERA Primary 16 MP, f/1.8, phase detection autofocus, LED flash
Features Geo-tagging, touch focus, face detection, HDR, panorama
Video 1080p@30fps
Secondary 25 MP, f/2.0
SOUND Alert types Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
– Active noise cancellation with dedicated mic
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth 4.2, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS
Radio No
USB microUSB 2.0, USB On-The-Go
FEATURES Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, proximity, compass
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email
Browser HTML5
– MP4/H.264 player
– MP3/WAV/eAAC+/FLAC player
– Document viewer
– Photo/video editor
BATTERY Non-removable Li-Ion 3400 mAh battery
MISC Colors Solar Red, Diamond Black, Moonlight Silver (64GB only)
Price About 270 EUR

 

जियो यूजर्स के लिए ​फ्री हुआ जियो प्राइम मेंबरशिप, जानें 10 खास बातें