ओपो ने पिछले हफ्ते घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये सूचना दी थी कि कंपनी अपनी ‘एफ सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही भारत में एफ9 प्रो नाम के साथ लॉन्च कर देगी। ओपो एफ9 प्रो को लेकर कई तरह के टीज़र व ईमेज़ इंटरनेट पर शेयर कर रही थी, वहीं आज कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। ओपो इंडिया ने आॅफिशियल कर दिया है कि एफ9 प्रो भारत में 21 अगस्त के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा।
oppo f9 pro के फीचर्स
1.यह फोन कलरओएस 5.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जा सकता है।
2.यह फोन 12एनएम 2.0गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करेगा।
3.ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद होगा।
4.यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है वहीं दोनों ही वेरिएंट में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है।
5.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर होगा।
6.सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
7.ओपो एफ9 प्रो के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। यह एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा।
8.ओपो एफ9 प्रो को 29,990 रुपये तक की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।