Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
iphon 10 से भी महंगा है यह स्मार्टफोन, देखते हो जाएंगे फिदा
होम Business iphon 10 से भी महंगा है यह स्मार्टफोन, देखते हो जाएंगे फिदा

iphon 10 से भी महंगा है यह स्मार्टफोन, देखते हो जाएंगे फिदा

0
iphon 10 से भी महंगा है यह स्मार्टफोन, देखते हो जाएंगे फिदा
oppo find x lamborghini edition
oppo find x lamborghini edition
oppo find x lamborghini edition

ओपो ने कल टेक मार्किट के सामनें अपनी तकनीक का लोहा मनवाते हुए स्मार्टफोन जगत में नया मुकाम हासिल किया है। स्मार्टफोंस के डिजाईन और लुक को ओपो ने नया आयाम दिया है। अभी तक जहां कैमरे की प्लेसमेंट पर ही ध्यान दिया जा रहा था ​कि कैमरा हॉरिज़ेंटल है या ​वर्टिकल या नॉच के अंदर। वहीं ओपो ने कैमरा सेटअप को लेकर अनूठा डिजाईन पेश है। ओपो ने फाइंड एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें फ्रंट और रियर कैमरा फोन फोन की बॉडी के अंदर रहते हैं और बाहर से दिखाई नहीं देती।

ओपो ने पेरिस में आयोजित ईवेंट में ओपो फाइंड एक्स के साथ ही इस फोन का लैंबॉर्गिनी एडिशन भी पेश किया है। फाइंड एक्स की कीमत जहां 999 यूरो यानि तकरीबन 79,000 रुपये है। वहीं फाइंड एक्स लैंबॉर्गिनी एडिशन 1,699 यूरो में लॉन्च किया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 1,35,000 रुपये है। यानि एप्पल आईफोन 10 से भी ज्यादा।

देखिये इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

oppo find x lamborghini edition
oppo find x lamborghini edition

1.फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 प्रतिशत का है। इस फोन में 6.42 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड पैनारोमिक आर्क डिसप्ले दी गई है।

2.जो 2340 x 1080 पिक्सल्स सपोर्ट् करती है। फोन 3डी ग्लास बॉडी पर बना है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटे​क्टेड है।

3.फोन में 8जीबी की पावरफुल रैम दी गई है जिसके साथ यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।

4. इस फोन में 512जीबी की शानदार इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है।

5.कंपनी के दावे के अनुसार इस तकनीक की बदौलत ओपो फाइंड एक्स लैंबॉर्गिनी एडिशन सिर्फ 35 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

6.फोन में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।

7.फोन में मोटोराइज्ड स्लाइडर दिया गया है जो कैमरा ऐप ओपेन करते ही बाहर आता है।

8.फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल और एफ/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

9.वहीं फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 3डी फेस अनलॉक तकनीक से लैस है।

10.ओपो फाइंड एक्स लैंबॉर्गिनी एडिशन एंडरॉयड ओरियो के साथ कलरओएस 5.1 पर कार्य करता है तथा फोन में 4जी के साथ साथ 5जी सपोर्ट भी दिया गया है।