ओपो कंपनी फाइंड एक्स को और भी फास्ट व ताकतवर करने वाली है। ताजा जानकारी से पता चला है कि जल्द ही ओपो फाइंड एक्स का 10जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया जाएगा। ओपो फाइंड एक्स को दरअसल चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किया गया है। टेना की इस लिस्टिंग में फाइंड एक्स को 10जीबी रैम से लैस दिखाया गया है। आपको बता दें कि यदि फाइंड एक्स आने वोल दिनों में 10जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हो जाता है तो यह विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो इतनी जीबी की ताकतवर रैम सपोर्ट करेगा।
oppo find x के फीचर्स
1.इसमें 93.08 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। फोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दी गई है।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.1 पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है।
3.वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 630जीपीयू मौजूद है।
4.फाइंड एक्स के मौजूदा वेरिएंट में 8जीबी की रैम मैमोरी तथा 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
5.आने वाले नए वेरिएंट में 10जीबी रैम के साथ आईफोन एक्सएस की तरह 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिले।
6.फोन के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसमें 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
7.यह फोन 3डी फेस अनलॉक तकनीक से लैस है। पावर बैकअप के लिए ओपो फाइंड एक्स में 3,730एमएएच की बैटरी दी गई है।