ओपो अगले हफ्ते की 19 जून को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘फाइंड एक्स’ टेक पस्तुत करने वाली है। ओपो 19 जून को पेरिस में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से ओपो फाइंड एक्स पहली बार टेक मार्किट में देकने को मिलेगा। ओपो का यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही जहां चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ था वहीं इस फोन के लेकर एक और नया लीक सामनें आया है जिसमें फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स बताई गई है।
oppo find x के स्पेसिफिकेशन्स की बात तो
1.ओपो फाइंड एक्स 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की बड़ी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर पेश किया जाएगा जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
3.ओपो फाइंड एक्स को इस शीट में 8जीबी रैम से लैस बताया गया है तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिखाई गई है।
4.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है।
5.फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाले 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे
6.वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला ही 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
7.इस फोन में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,730एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।