कंपनी ने ओपो के1 को उतारा है। ओपो का यह नया फोन कई अडवांस फीचर्स से लैस है और कंपनी ने कीमत भी काफी प्रतियोगी रखा है। हालांकि ओपो के1 फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में भी आने की संभावना है। कल ही ओपो ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि के1 कम रेंज का फोन होगा।
oppo k1 के फीचर्स
1.ओपो के1 में आपको 6.4-इंच की 2340 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी।
2.ओपो के1 को क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है। इस फोन में आपको 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
3.यह फोन 4जीबी और 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ है और इसमें 64जीबी व 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
4.यह फोन कलर ओएस 5.2 पर कार्य करता है तो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है।
5.ओपो के1 में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि नॉच पर उपलब्ध है।
6.मुख्य सेंसर 16-मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में दोनों कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन है जो कि फोटो क्वालिटी को इनहांस कर देता है।
7.पावर बैकअप के लिए ओपो के1 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।