ओपो ने एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन लाने की घोषणा कर दी है। ओपो ने सोशल मीडिया पर अपने आगामी स्मार्टफोन का टीज़र जारी कर दिया है। यह फोन वॉटरड्रॉप डिसप्ले और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाली 10 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। ओपो का यह नया फोन ‘के सीरीज़’ के तहत लॉन्च किया जा सकता है जो ओपो के1 नाम के साथ स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देगा। ओपो ने हालांकि इस स्मार्टफोन के नाम के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी आॅफिशियल नहीं की है लेकिन ओपो के1 चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हो चुका है।
oppo k1 के फीचर्स
1.ओपो के1 को 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा जिसके साथ 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर पर रन करेगा।
3.इनमें से एक मॉडल जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
4.फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।
5.सेल्फी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
6.ओपो के1 में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए 3500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
7.