Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Oppo k3 full specification price pop up selfie camera in display fingerprint snapdragon 710 - OPPO K3 के लॉन्च से पहले सामने आये फीचर्स, देखिये क्या है इसमें खास - Sabguru News
होम Business OPPO K3 के लॉन्च से पहले सामने आये फीचर्स, देखिये क्या है इसमें खास

OPPO K3 के लॉन्च से पहले सामने आये फीचर्स, देखिये क्या है इसमें खास

0
OPPO K3 के लॉन्च से पहले सामने आये फीचर्स, देखिये क्या है इसमें खास
Oppo k3 full specification price pop up selfie camera in display fingerprint snapdragon 710
Oppo k3 full specification price pop up selfie camera in display fingerprint snapdragon 710
Oppo k3 full specification price pop up selfie camera in display fingerprint snapdragon 710

Oppo अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी के स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाने जा रही है। कंपनी घोषणा कर चुकी है कि कल यानि 23 मई को Oppo K3 टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही उतारा जाएगा जो आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट के अन्य देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Oppo K3 के लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके थे वहीं अब स्वंय कंपनी ने फोन लॉन्च से पहले ही Oppo K3 की स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

Oppo K3 की स्पेसिफिकेशन

1.ओपो के3 में 6.5-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।

2.यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ ओपो के यूजर इंटरफेस कलर ओएस 6.0 पर पेश किया जाएगा।

3.Oppo K3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया जाएगा तथा फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

4.Oppo K3 को 8जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ यह फोन 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

5.फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया जा सकता है।

6.सेल्फी के लिए Oppo K3 में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

7.पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,765एमएएच की बैटरी दी जाएगी।