चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना K5 चीनी बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ बाजार में पेश किया है। तो चलिए जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन-
Oppo K5 price
Oppo K5 की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का है। स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 2,099 चीनी युआन (करीब 20,900 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 2,499 चीनी युआन (करीब 24,900 रुपये) में बेचा जाएगा।
Oppo K5 specifications
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ पेश किया है। वहीं इसके चार रियर कैमरे है। पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में है। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
स्मार्टफोन में 3,920 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ, 3.5 mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन ब्लू, ग्रीन और व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा।