टेक डेस्क चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) K5 को अक्टूबर में लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को चार रियर कैमरों के साथ पेश करेगी। यह ग्रेडिएंट बैकपैनल और 3डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। तो चलिए जानें खास बातें –
Oppo K5 specifications
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo K5 एंड्रॉयड पाई पर काम करेगा है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स क्वाड रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के बारे में पहले ही बताया है।
Oppo का यह फोन 3,920 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वीबो पर हाल ही में जानकारी लीक हुई थी कि Oppo K5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।