नयी दिल्ली | स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओप्पो ने गुरूवार को भारत सहित पूरी दुनिया में क्वाड कैमरा वाला नया स्मार्टफोन रेना 2 लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 36990 रुपये है।
कंपनी ने यहां बताया कि उसने वैश्विक बाजार के लिए भारत में इस स्मार्टफोन को लाँच किया है। इसमें चार रियर कैमरा है जिसमें 48 एमपी, 13 एमपी, आठ एमपी और दो एमपी शामिल है। इसमें 16 एमपी का सेल्फी पॉपअप कैमरा है। रियर कैमरा 5एक्स हाईब्रिड जूम के साथ है जिसे 20 एक्स तक डिजिटल जूम किया जा सकता है।
उसने कहा कि 6.55 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी ओक्टाकोर प्राेसेसर पर आधारित है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्जिंग प्रोद्योगिकी से लैस है। इस फोन में आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम है। यह फोन 20 सितंबर से उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही कंपनी ने रेनो 2 जेड स्मार्टफोन भी लाँच किया है जिसकी कीमत 29990 रुपये है।