ओपो ए7 के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने एक और नए स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की इस लिस्टिंग में न सिर्फ फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है वहीं ओपो के आगामी स्मार्टफोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। ओपो के इस आगामी स्मार्टफोन को गीकबेंच पर पीबीसीटी10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन मॉडल को किस नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा इस बारें में कोई भी जानकारी अभी नहीं मिली है।
oppo pbct10 के फीचर्स
1.इस फोन को 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।
3.ओपो पीबीसीटी10 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 1477 स्कोर प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरी ओर मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन को 5159 स्कोर दिया गया है।
4.ओपो का यह आगामी स्मार्टफोन 6जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा।
5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
6.सेल्फी के लिए इस फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
7.पावर बैकअप के लिए ओपो के इस फोन में टेना की लिस्टिंग में 3500एमएएच की बैटरी बताई गई है।