चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने इस साल अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ओपो आर15 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी ने इंडिया में मिड-रेंज सेगमेंट के अंदर पेश किया है। अगर बात करें इसकी खासियत की तो यह डिवाइस वीओओसी फ्लैश चार्ज फास्ट चर्जिंग, डुअल कैमरा और 6जीबी रैम के साथ आता है। डिवाइस को अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आप इस हैंडसेट को 25,990 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।
oppo r15 pro के फीचर्स
1.ओपो आर15 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.28-इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,280 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन दी गई है।
2.इस स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉ़ी रेश्यो दिया गया है।
3.हैंडसेट में 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
4.फोन में 20-मेगापिक्सल+ 16-मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
5.सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो कि एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 से लैस है।
6.हैंडसेट एंडरॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 कस्टम स्किन पर कार्य करता है।
7.पावर बैकअप के लिए ओपो आर15 प्रो में 3,430mAh की बैटरी वीओओसी फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ दी गई है।