टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार 5G स्मार्टफोन पेश कर रही है। इसी कड़ी में Oppo ने भी अपने दो नए 5G स्मार्टफोन पेश किये है। कंपनी ने Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च किए हैं। तो चलिए जानें खास बातें-
Oppo Reno 3 price
इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) है। वहीं इसके 12GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 3,699 चीनी युआन (करीब 36,999 रुपये) रखी गई है। फोन को मिस्टी व्हाइट, मून लाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट कलर में पेश किया जायेगा।
Oppo Reno 3 Pro price
इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) है। वहीं इसके 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 4,499 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) रखी गई है। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट कलर में मिलेगा।
Oppo Reno 3 Pro specifications
डुअल-सिम Oppo Reno 3 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं। यहां प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसे होल-पंच में जगह मिली है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G VOLTI, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, GPS/A-GPS और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में जान फुकने के लिए 4,025 mAh की बैटरी है।
Oppo Reno 3 specifications
Oppo Reno 3 में 6.4 इंच का TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। ओप्पो ने इस फोन में भी चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Oppo Reno 3 Pro की तरह Oppo Reno 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,025 mAh की है।