रियलमी के रूप में हिट सब-ब्रांड पेश कर चुकी टेक कंपनी ओपो अब फ्लैगशिप सेग्मेंट के लिए भी नया सब-ब्रांड लाने जा रही है। ओपो की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि कंपनी नई ब्रांड सीरीज़ पर काम कर रही है और इसे ओपो रेनो के रूप में बाजार में उतारेगी। OPPO Reno आने वाली 10 मार्च को टेक मंच पर पहली बार दस्तक देगा। चर्चा है कि ओपो रेनो के तहत 5 मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें ओपो रेनो प्रो, रेनो प्लस, रेनो लाइट, रेनो ज़ूम और रेनो यूथ शामिल हो सकते हैं। इनमें से ही एक OPPO Reno Lite को चीनी सर्टिफिकेशन्स टेना पर लिस्ट कर दिया गया है जहां फोन की फोटोज़ के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है।
ओपो रेनो स्पेसिफिकेशन्स
- OPPO Reno Lite में 6.5-इंच की बड़ी डिसप्ले देखने को मिलेगी।
- ओपो रेनो को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जा सकता है तथा लीक के मुताबिक प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हेलीयो पी70 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
- OPPO Reno Lite का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी तथा 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
- फोन के बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर जहां 16-मेगापिक्सल का होगा वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का हो सकता है।