अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में अजमेर रोड सैन्य क्षेत्र में अवस्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्रवेश द्वार को बंद करने के सैन्य अधिकारियों के तुगलकी फरमान से विद्यालय का माहौल गर्म हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीराबाद केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के मुख्य द्वार को बंद कर विद्यार्थियों-अभिभावकों को अगले गेट से आने जाने के कह दिया गया। खास बात ये है कि यह दूसरा गेट एक किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे परेशान विद्यार्थियों को एक किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल पहुंचने पर मजबूर होना पड़ा। यही आदेश विद्यार्थियों-अभिभावकों के लिए गुस्से का कारण बना।
दरअसल, विद्यालय की ओर जाने वाला यह गेट, सेना का गेट है। लेकिन विद्यार्थियों और अभिभावक इसी गेट से विद्यालय में आवाजाही करते आए हैं। आज अचानक गेट को बंद के आदेश ने सभी को आक्रोश में ला दिया। इसमें विद्यालय प्रशासन की चुप्पी से सभी हैरत में है। बहरहाल, अब सभी को एक किलोमीटर लम्बा फासला तय कर स्कूल पहुंचना होगा।