चेन्नई | तमिलनाडु सरकार ने अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न एम जी रामचंद्रन की जन्म-शताब्दी के मौके पर उम्रकैद की सजा काट रहे 67 कैदियों को रिहा किये जाने के सोमवार को आदेश दिये।
आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल को प्राप्त शक्तियों और उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार ने उन 67 कैदियों को समय पूर्व रिहा किये जाने के आदेश जारी किये हैं, जिन्होंने 10 साल की सजा काट ली है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की ओर से उठाये गये कदमों का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार ने पहले चरण में 25 फरवरी 2018 को 10 साल की सजा काट चुके 67 कैदियों को रिहा किये जाने का निर्णय लिया है।