Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
conference celebrate digital india in it park jaipur rajasthan - Sabguru News
होम Headlines डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर STPI ने शैक्षणिक संस्थानों एवं IT उद्योग से प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया

डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर STPI ने शैक्षणिक संस्थानों एवं IT उद्योग से प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया

0
डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर STPI ने शैक्षणिक संस्थानों एवं IT उद्योग से प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया
organized conference celebrate digital india in it park jaipur rajasthan
organized conference celebrate digital india in it park jaipur rajasthan
organized conference celebrate digital india in it park jaipur rajasthan

Jaipur | आज डिजिटल इंडिया के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ओफ इंडिया की राजस्थान इकाई जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वत्त संस्था है जिसने कि वर्षगांठ मनाने के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों एवं आई टी उद्योग से प्रवक्ताओ को आमंत्रित किया। कई प्रख्यात व्यक्तित्व वाले प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

जिसमें एस के सुराना, एम डी , कोम्पुकोम सॉफ्टवेयर, जयपुर, डॉ अनिल चौधरी, स्वामी केशवानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अंड ग्रमोथन, जयपुर, सौरभ अजमेरा, निदेशक, प्रोवेस्स टेक्नॉलॉजिस एवम्‌ प्रशांत गर्ग, निदेशक, प्रेम कुंज कंस्ट्रक्शन अंड इंजीनियरिंग, (IBPS ekaie) जयपुर थे। प्रवक्ताओं ने डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों और टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन के भविष्य पर चर्चा की।

प्रतिभागियों द्वारा डिजिटल इंडिया में भविष्य की तकनीक के बारे मे सवाल पुछे। प्रवक्ताओं ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए एवम्‌ भारत सरकार के कार्यों में डिजिटल प्रणाली के उपयोग व इन को जनता के लिए सुगम बनाने मे तकनीक की भुमिका की सरहना की। प्रवक्ताओं यह भी बताया कि भारत से सॉफ्टवेयर के निर्यात को बढ़ावा देने में STPI ने बहुत मह्त्त्व पूर्ण भुमिका रही हैं। अवधेश श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी, सोफ्ट्वयर टेक्नोलॉजी पर्क्स ओफ इंडिया, जयपुर ने STPI की विभिन्न सेवाओं के बारे मे एवम्‌ डिजिटल तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी दी।