नयी दिल्ली । पंखा एवं घरेलू उपयोग के उपकरण बनाने वाली कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने आईओटी आधारित देश का पहला स्मार्ट सीलिंग फैन ‘एयरोस्लिम’ लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 7790 रुपये है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (फैन) अतुल जैन ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि आइओटी कंट्रोल ,स्लिम सिलिंड्रिकल डिजाइन और ऊर्जा दक्ष इन्वर्टर मोटर वाला एयरोस्लिम पंखा परंपरागत बिजली के पंखों की तुलना में 40 फीसदी कम बिजली का उपयोग करता है। एयरोस्लिम पंखे 45 वॉट बिजली खपत करता है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षाें में उनकी कंपनी प्रीमियम फैन सेगमेंट में अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है। एरोस्लिम फैन और लाइफस्टाइल पंखों की सीरीज के एक साथ बाजार में आने से बाजार में उनकी कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। अभी आरिएंट इलेक्ट्रिक की इस श्रेणी में 40प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है जिसके और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आईओटी इनेबल्ड एरोस्लिम फैन की स्पीड और मोड्स को ओरिएंट स्मार्ट मोबाइल एेप से नियंत्रित कर सकते हैं और एेप से रिवर्स रोटेशन एवं डिमिंग ऑप्शन को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एरोस्लिम को एलेक्सा और गूगल असिस्ट के साथ वॉयस कमांड के जरिये भी नियंत्रित किया जा सकता है।