चेन्नई । महिंद्रा इंडस्ट्रीयल पार्क चेन्नई लिमिटेड (एमआईपीसीएल), जो महिंद्रा वल्र्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड और सुमितोमो काॅर्पोरेशन आॅफ जापान का एक संयुक्त उद्यम है, ने आज ओरिजिन्स बाय महिंद्रा वल्र्ड सिटी, नाॅर्थ चेन्नई के एंकर ग्राहक के रूप में यानमार समूह के साथ हस्ताक्षर किये जाने की घोषणा की।
यानमार समूह, जापान का 100 वर्ष पुराना कारोबारी समूह है, जो ओरिजिन्स, नाॅर्थ चेन्नई में डीजल इंजन निर्माण संयंत्र स्थापित करेगा, ताकि भारत के विनिर्माण एवं कृषि क्षेत्रों के ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) को सेवा प्रदान की जा सके। वर्ष 2020 तक इस संयंत्र के चालू हो जाने की उम्मीद है।
ओरिजिन्स बाय महिंद्रा वल्र्ड सिटी में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के औद्योगिकी क्लस्टर्स शामिल हैं, जो 250-600 एकड़ में फैले हैं और भारत के उच्च विकास वाले गलियारे में स्थित हैं। एनएच16 पर स्थित, ओरिजिन्स बाय महिंद्रा वल्र्ड सिटी, नाॅर्थ चेन्नई का फेज 1, 264 एकड़ में है और यह वर्तमान में विकास के अग्रवर्ती चरणों में है और इसके लिए सभी स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर, इससे 7,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। ओरिजिन्स, नाॅर्थ चेन्नई में स्थित कंपनियां तेजी से बाजार में जा सकती हैं और सभी लाभ प्राप्त कर सकती हैं; प्लग ऐंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर; परिचालन में सुरक्षा एवं घरेलू दक्षता; और श्रृंखलाबद्ध व्यावसायिक सहायता सेवाएं। ओरिजिन्स, नाॅर्थ चेन्नई में परिचालन एवं रखरखाव के लिए इको-फ्रेंड्ली एवं स्मार्ट निगरानी प्रणालियां हैं।
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुश्री संगीता प्रसाद ने कहा, ‘‘हमें जापान की एक सर्वाधिक सम्मानित कंपनी और डीजल इंजन निर्माण में दुनिया में अग्रणी, यानमार कंपनी लिमिटेड को ओरिजिन्स बाय महिंद्रा वल्र्ड सिटी, नाॅर्थ चेन्नई में स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। हम ऐसे कुशल औद्योगिक पारितंत्र का निर्माण करने के अपने प्रयास के प्रति वचनबद्ध हैं, जिससे रोजगार एवं निवेश में सहायता मिले।’’
यानमार इंजन मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और महाप्रबंधक, श्री हाजीमे हिराई ने कहा, ‘‘यानमार समूह के लिए भारत विकास की उच्च संभावनाओं वाला बाजार है। और देश में अपने पहले निर्माण संयंत्र के लिए, हम मिश्रित रूप से आधुनिक ढांचा, महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी एवं सहायक सामाजिक सुख-सुविधाएं चाह रहे थे। ओरिजिन्स, नाॅर्थ चेन्नई का आत्मनिर्भर पारितंत्र हमें अपने परिचालनों को तेजी से बढ़ाने और उपयुक्त प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सहायक होगा। यानमार को भारत में ओरिजिन्स का पहला पार्टनर होने पर गर्व है।’’
सुमितोमो काॅर्पोरेशन के कार्यकारी अधिकारी और महाप्रबंधक – लाॅजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस डिविजन के श्री यासुशी फुकुदाने कहा, ‘‘तमिलनाडु भारत में जापानी निवेश के लिए सर्वाधिक पसंदीदा जगहों में से एक है और ओरिजिन्स बाय महिंद्रा वल्र्ड सिटी, नाॅर्थ चेन्नई की मौजूदगी नवप्रवर्तन एवं निर्माण केंद्र के रूप में इस प्रदेश के आकर्षण को मजबूत बनायेगा। यानमार समूह की यहां मौजूदगी होने से यहां रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय समुदाय का तीव्र विकास होगा।’’
महिंद्रा लाइफस्पेसेज के बारे मेंः
17.8बिलियन यूएस डॉलर के महिंद्रा समूह का रियल इस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड भारत की प्रमुख रियल इस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में से एक है और यह मुंबई, पुणे, नागपुर, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूर जैसे 9 भारतीय शहरों में इंटीग्रेटेड व बड़े पैमाने पर डेवलपमेंट के माध्यम से स्थायी शहरी विकास में जुटा है।
31 मार्च, 2017 तक कंपनी के कमर्शियल व रेसिडेंसियल फुटप्रिंट्स में 1.29 मिलियन वर्ग मीटर (13.87 मिलियन वर्ग फुट) पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स और 0.83 मिलियन वर्ग मीटर (8.89मिलियन वर्ग फुट) की चल रही और आगामी परियोजनाएं शामिल हैं।
महिंद्रा लाइफस्पेसेज ने चेन्नई व जयपुर में “महिंद्रा वल्र्ड सिटी“ के माध्यम से इंटीग्रेटेड बिजनेस सिटी के निर्माण की शुरुआत की है। इन डेवलपमेंट्स के अंतर्गत 4,000 एकड़ के क्षेत्र व 130 प्रतिष्ठित ग्लोबल एवं भारतीय कंपनियों को कवर किया जाता है और रहने के लिए एकीकृत वातावरण उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, महिंद्रा लाइफस्पेसेज अपने ब्रांड ‘हैप्पिनेस्ट’ के जरिए किफायती दरों पर गुणवत्तापरक हाउसिंग उपलब्ध कराता है।
महिंद्रा लाइफस्पेस ऐसी पहली भारतीय रियल इस्टेट कंपनी है,जिसने स्वेच्छा से जीआरआई ढांचे के आधार पर अपनी जीआरआई अनुपालक रिपोर्ट जारी की है। वर्ष 2016 में, महिंद्रा लाइफस्पेस को 2016 चैनल न्यूज एशिया सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में ‘एशिया की शीर्ष 100 कंपनियों’ के बीच 28वां स्थान प्राप्त हुआ है।
महिन्द्रा के विषय में
महिन्द्रा समूह 19 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है।इसका ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वाॅल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है।
कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लाॅजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसका मुख्यालय भारत में है। महिन्द्रा में 100 से अधिक देशों में 2,40,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।